
अमेरिका में मैक्सिको सीमा पार करके आए लोगों से उनके बच्चों को अलग किए जाने वालों में एक भारतीय महिला भी शामिल है। उन्हें पांच साल के दिव्यांग बेटे से अलग कर गिरफ्तार कर लिया गया था। मंगलवार को एरिजोना कोर्ट ने 30 हजार डॉलर (करीब 20 लाख रुपए) के बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि वे बेटे से मिल पाईं या नहीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/indian-woman-in-us-separated-from-differently-abled-5-yr-old-son-report-5906453.html
0 Comments: