8 साल में 80 हजार महिलाओं को दिया डेट का ऑफर, हर बार हुआ रिजेक्ट, लेकिन अब भी जारी है लाइफ पार्टनर की तलाश

चीन में अपने लिए परफेक्ट वाइफ की तलाश कर रहा एक शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले 8 साल में उसने करीब 80,000 महिलाओं को डेट का ऑफर दिया, लेकिन हर बार उसे रिजेक्शन का ही सामना करना पड़ा। हालांकि, 31 साल की नियु शियांगफेंग ने हार नहीं मानी है। वो अब भी इस तलाश में जुटे हुए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/chinese-man-searching-wife-being-rejected-80000-times-5906206.html

0 Comments: