
इंडोनेशिया में गुरुवार को माउंट आगुंग ज्वालामुखी फटने के बाद बाली आने-जाने वाली करीब 450 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। धमाका इतना तेज था कि ज्वालामुखी की राख आसमान में करीब दो हजार मीटर (2 किमी) ऊपर तक फैल गई। शुक्रवार सुबह एक फ्लाइट के पायलट ने हवा में 23 हजार फीट तक राख के कणों के फैले होने की शिकायत की थी। इसके बाद अधिकारियों ने बाली एयरपोर्ट को बंद कर दिया। दरअसल, ज्वालामुखी की राख प्लेन के इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही रनवे में भी प्लेन के फिसलने का खतरा रहता है। जानकारी के मुताबिक, उड़ानों के रद्द होने का असर करीब 27 हजार यात्रियों पर पड़ा है। करीब 10 भारतीय यात्री बाली एयरपोर्ट पर फंसे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/indians-among-tourists-stranded-at-bali-international-airport-to-mt-agung-eruptions-5906252.html
0 Comments: