जापान में अफसर ने लंच से 3 मिनट पहले डेस्क छोड़ी, विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर माफी मांगी

टोक्यो. जापान में वक्त की पाबंदी को लेकर नियम काफी सख्त हैं। यहां एक-एक मिनट का हिसाब रखा जाता है। इससे जुड़ा ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया। यहां जल विभाग में काम करने वाले एक अफसर के लंच से सिर्फ 3 मिनट पहले डेस्क छोड़ने पर विभाग को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, जापान के कोबे शहर में काम करने वाले 64 वर्षीय शख्स को पिछले 7 महीनों में 26 बार लंच से पहले अपनी डेस्क छोड़कर जाने का दोषी पाया गया। विभाग ने इस शख्स की एक दिन की आधी सैलरी ही नहीं काटी बल्कि उसे दोबारा ऐसा ना करने के लिए चेतावनी भी दी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/japan-city-official-pay-docked-for-taking-lunch-3-minutes-early-5900356.html

Related Posts:

0 Comments: