
चीन में पहाड़ पर अपना नया एयरपोर्ट बना रहा है। यहां के चॉन्गकिंग शहर में पहाड़ को काटकर समतल किया गया है, जिस पर 1719 करोड़ रु. की लागत से ये एयरपोर्ट बन रहा है। ये समुद्र तल से 5900 फीट की ऊंचाई तैयार किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट नाम वुशान होगा और यहां सर्विसेज अगले साल से शुरू होंगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/china-building-airport-at-the-top-of-a-mountain-5900308.html
0 Comments: