
IPL 2018 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता की टीम फाइनल खेलने से एक कदम दूर रह गई है। अब 25 मई को उसका मुकाबला दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 27 तारीख को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से भिड़ेगी। बुधवार रात खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना, जिसके बाद कोलकाता की टीम ने उसे जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान की टीम 144/4 रन ही बना सकी। मैच में हार के बाद क्रिकेट फैन्स का गुस्सा राजस्थान के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी पर फूट पड़ा। बिन्नी मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसके अलावा पूरे सीजन में भी वे फ्लॉप (7 मैच, 44 रन) ही साबित हुए। जिसके बाद फैन्स ने स्टुअर्ट का जमकर मजाक उड़ाया। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी को राजस्थान की टीम ने इस सीजन के लिए उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा था। फैन्स ने उनकी वाइफ और पिता को लेकर कमेंट्स किए और उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड का अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा तक कह दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/stuart-binny-trolls-after-eliminator-match-kkr-vs-rr-ipl-2018-5879450.html
0 Comments: