रैना प्लेऑफ मुकाबलों के टॉप स्कोरर, आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं

सुरेश रैना की चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार रात आईपीएल-11 के फाइनल में जगह बनाई। रैना सातवीं बार फाइनल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। रैना से ज्यादा यह सौभाग्य उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही मिला है। धोनी रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलेंगे। हालांकि रैना के लिए यह सीजन एक निजी उपलब्धि के लिए भी काफी खास है। वे आईपीएल में अब तक 4,953 रन बना चुके हैं, यानी इस टूर्नामेंट के पहले पांच हजारी बनने से 47 रन दूर हैं। अभी उनको फाइनल भी खेलना है। ऐसे में बहुत संभावना है कि वे इसी सीजन में आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/infog-top-scorer-of-playoff-suresh-raina-has-to-become-first-batsman-with-5000-runs-in-ipl-5879277.html

0 Comments: