IPL में चेन्नई ने पंजाब को हराया तो ग्राउंड पर पहुंच गई धोनी की बेटी जीवा, जमकर की मस्ती

IPL के आखिरी लीग मैच में चेन्नई ने पंजाब पर शानदार जीत दर्ज की, 153 रन का पीछा कर रही टीम मैच में एक वक्त मुश्किल में दिखाई दे रही थी, लेकिन रैना और चहल की बल्लेबाजी से मैच आसान हो गया, वहीं धोनी ने सिक्स लगाकर मैच जिता दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच भले ही कोई और हो लेकिन बेटी जीवा के लिए तो पापा धोनी ही जीत के हीरो रहे, प्रजेंटेशन सेरेमनी से पहले जीवा ग्राउंड पर पहुंची और पापा धोनी के साथ खूब मस्ती की, जीवा ने धोनी का कैप उतारकर फिर पहनाया मानो उन्हें अवॉर्ड दे रही हों।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/dhoni-with-daughter-jeeva-video-goes-viral-5877507.html

0 Comments: