मैसी ने स्पेनिश लीग में 34 गोल कर 5वीं बार जीता गोल्डन शू, पिछली बार 37 गोल पर मिला था यह अवॉर्ड

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मैसी ने 2017-18 सीजन का 'गोल्डन शू' अवॉर्ड जीत लिया है। ये अवार्ड मैसी को पांचवीं बार दिया गया। उन्होंने स्पेनिश लीग 'ला लीगा' के इस सीजन में 34 गोल दागे। जिससे उन्हें 68 अंक हासिल हुए। मैसी ने पिछले साल 2016-17 सीजन में 37 गोल करके ये अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2009-10, 2011-12 और 2012-13 में इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। वे एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार 'गोल्डन शू' जीता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/lionel-messi-wins-european-golden-shoe-record-fifth-time-5877477.html

0 Comments: