मेरे राष्ट्रपति रहते भारत-पाक शांति के रास्ते पर चल रहे थे, लेकिन मोदी का इससे कोई वास्ता नहीं: मुशर्रफ

वॉशिंगटन. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि भारत-पाक में शांति स्थापित नहीं होने के लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। मुशर्रफ का दावा है कि जब वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे, तब दोनों देश शांति के रास्ते पर थे, लेकिन ये स्थिति ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकी क्योंकि मोदी शांति और बातचीत के समर्थक नहीं हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/musharraf-says-modi-doesnt-advocate-peace-talks-5881364.html

0 Comments: