लड़की को गले लगाने के चलते जिसे स्कूल से निकाला, उसने 12वीं में हासिल किए 91% नंबर

रल के एक स्कूल में जिस बच्चे को स्कूल से निकाला गया, उसी ने स्कूल का नाम रोशन कर दिया। यहां 12वीं क्लास के एक लड़के को लड़की को गले लगाने के चलते स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब उसी लड़के ने सीबीएससी एग्जाम में 91 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। बता दें, उसे निकाले जाने के चार महीने बाद इस साल जनवरी में ही वापस लिया गया था और एग्जाम देने की परमिशन दी गई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/kerala-boy-expelled-for-hugging-a-girl-scoring-91-percent-in-cbse-5881460.html

Related Posts:

0 Comments: