शराब नहीं मिली तो एक घंटे किया फ्लाइट में हंगामा, साथी पैसेंजर को भी पीटा

फ्लाइट में एक पैसेंजर ने शराब के लिए जमकर हंगामा मचाया। पैसेंजर ने अटेंडेंट से और शराब की डिमांड की थी, जिसे अटेंडेंट ने ठुकरा दिया। इससे चलते वो स्टाफ पर भड़क गया। इतना ही नहीं, बगल में बैठे पैसेंजर ने जब उससे शांत रहने के लिए कहा, तो उसने उससे भी मारपीट कर ली। प्लेन में पास में एक साथी पैसेंजर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और यूट्यूब पर पोस्ट किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/passenger-disrupts-flight-after-being-refused-alcohol-5881914.html

0 Comments: