कैमरे में कैद हुआ भयानक तूफान, ओमान के शहर में एक दिन में दो साल के बराबर बारिश

मेकुनु साइक्लोन ने ओमान और यमन में जमकर तबाही मचाई है। इसके चलते ओमान में तीसरे सबसे बड़े शहर में एक दिन के अंदर दो साल के बराबर बारिश हुई। अधिकारिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफान के चलते दोनों देशों में मिलाकर 10 लोगों की मौत हुई है, इसमें एक 12 साल की लड़की भी शामिल है। इसके अलावा यमन के सोकोत्रा आइलैंड से 40 लोगों के लापता होने की भी खबर है। इनमें यमनी, भारतीय और सूडानी नागरिक शामिल हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/cyclone-mekunu-slams-oman-and-yemen-5881960.html

Related Posts:

0 Comments: