वर्ल्ड शूटिंग चैम्पिनशिप: अंकुर मित्तल ने डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड जीता, पुरुष टीम को कांस्य मिला

वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में शनिवार को भारत के अंकुर मित्तल ने गोल्ड मेडल जीता। शूटिंग के डबल ट्रैप स्पर्धा में उन्होंने शूटऑफ में मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ भारत के नाम 7 गोल्ड के कुल 20 पदक हो गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/ankur-mittal-wins-double-trap-gold-at-shooting-world-championships-5954120.html

0 Comments: