
अमेरिका के एक प्रमुख मीडिया ग्रुप सीबीएस के सीईओ लेस्ली मूनवेस (68) ने इस्तीफा दे दिया। मीटू (MeToo) कैंपेन के तहत महिलाओं ने मूनवेस पर जुलाई में यौन शोषण के आरोप लगाए थे। आरोप लगने के पहले तक मूनवेस का हॉलीवुड में भी काफी सम्मान था। न्यूयॉर्कर मैगजीन ने दो लेख छापे थे, जिसमें 12 महिलाओं ने उन पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/moonves-leaves-cbs-over-harassment-misconduct-claims-5954976.html
0 Comments: