यूएस ओपन: सेरेना महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंचीं, एनस्तासिया सेवोस्तोवा से होगा मुकाबला

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स यूएस ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। अब उनका मुकाबला लताविया की एनस्तासिया सेवोस्तोवा से होगा। पुरुष एकल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी आखिरी चार में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने 3 घंटे 31 मिनट तक चले मैच में अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-7(5), 6-3, 7-6(4), 6-2 से हराया। इस दौरान उन्हें यहां पड़ रही भीषण गर्मी से भी निपटना पड़ा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/del-potro-beats-isner-and-heat-to-reach-us-open-semis-5951763.html

0 Comments: