
एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलकर नया कानून बनाने के विरोध में सवर्ण संगठनों ने गुरुवार को भारत बंद का पूरे प्रदेश में असर दिख रहा है। भोपाल में सड़के सूनी हैं और बाजार पूरी तरह से बंद हैं। सीएम हाउस भाजपा कार्यालय, मंत्रालय और गृह मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गयी है। ग्वालियर-चंबल संभाग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों की प्रशासन वीडियोग्राफी कराई जा रही है। जबलपुर में नेशनल हाईवे पर चक्काजाम के चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। इंदौर सहित पूरे मालवा में बाजार पूरी तरह से बंद हैं। बंद के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा की ज्यादातर सभाएं हेलीकॉप्टर से पूरी करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/bharat-bandh-in-mp-sc-st-act-5952528.html
0 Comments: