
अमेरिका में धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में एक भारतीय नागरिक और एक भारतीय मूल की महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। एक टेक कंपनी के सीईओ प्रदयुम्न कुमार समल (49) पर लोगों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वीजा दिलाने का आरोप है। वहीं, 47 साल की महिला डॉक्टर विलासिनी गणेश को हेल्थ केयर फ्रॉड केस में दोषी पाया गया है। कोर्ट ने 28 अगस्त को विलासिनी को 63 महीनों की सजा सुनाई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/us-visa-fraud-by-indian-tech-firm-ceo-and-health-care-fraud-by-indian-origin-doctor-5949651.html
0 Comments: