कांटिनेंटल कप: पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने अरपिंदर सिंह, ट्रिपल जम्प में मिला कांस्य

भारत के अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में रविवार को ट्रिपल जम्प में कांस्य पदक जीता। वे इन खेलों में देश को पदक दिलाने वाले पहले भारतीय हैं। अरपिंदर ने इंडोनेशिया में इसी महीने खत्म हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/arpinder-becomes-first-indian-to-win-medal-in-iaaf-continental-cup-5954894.html

0 Comments: