
ब्राजील ने अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार जूनियर को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का पूर्णकालिक कप्तान बना दिया है। मुख्य कोच टीटे ने नेमार को कप्तान बनाए जाने की जानकारी दी। 2016 ओलिंपिक खेलों में ब्राजील गोल्ड मेडल जीता था, तब नेमार ही कप्तान थे। बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/neymar-appointed-captain-of-brazil-football-team-5953767.html
0 Comments: