पदक जीतकर जकार्ता से लौटी हर्षिता तोमर का भोपाल में हुआ जोरदार स्वागत

जकार्ता एशियाड में लेजर सेलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली मध्य प्रदेश की होनहार खिलाड़ी हर्षिता तोमर आज अपने कोच जीएल यादव के साथ भोपाल पहुंची। भोपाल एयरपोर्ट पर खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। संचालक खेल और युवा कल्याण डॉक्टर एसएल थाउसेन हर्षिता तोमर को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से हर्षिता को खुली जीप में घर लाया गया। वे सेलिंग में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली प्रदेश की पहली और देश की सबसे छोटी महिला सेलर हैं। हर्षिता अभी 16 साल की हैं और दसवीं में पढ़ती हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/harsita-tomer-5950181.html

0 Comments: