द संस्कार वैली स्कूल ने जीता एमपी रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट

द संस्कार वैली स्कूल ने आईसीएसई एमपी रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में बिलाबाॅन्ग स्कूल, भोपाल को शिकस्त दी। इंदौर के लॉरेल्स इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया फाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक गोलरहित रहा। उसके बाद विजेता का फैसला करने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इसमें द संस्कार वैली ने दो गोल दागे। जबकि बिलाबाॅन्ग इंटरनेशनल स्कूल एक ही गोल कर सकी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/sanskar-velly-school-5951234.html

0 Comments: