
मिल बांचें कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शाढ़ौरा क्षेत्र के पहाड़ा गांव में पढ़ाने पहुंचे भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने पढ़ाई की बजाय बच्चों से नारे लगवाए। इस दौरान उन्होंने वंदेमातरम का नारा बोलकर जब शिवराज मामा का नारा लगवाया तो पहली बार में मिडिल स्कूल के बच्चे अमर रहें बोल गए। बच्चों के मुंह से निकले शब्दों से स्टाफ सहित विधायक जाटव चकित रह गए। उन्होंने तुरंत ही बच्चों से कहा कि अमर रहें, नहीं जिंदाबाद बोलों। इस पर बच्चों ने फिर हाथ उठाकर दो बार शिवराज मामा जिंदाबाद के नारे लगाए। करीब 11.30 बजे स्कूल पहुंचे विधायक ने प्राथमिक और मिडिल स्कूल में मात्र 10 मिनट रुके।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/mil-banche-in-mp-shivraj-songh-chohan-5949556.html
0 Comments: