
आज बॉक्सिंग में पदक की उम्मीद, 14वें दिन कुल 44 स्वर्ण पदक दांव पर जकार्ता/पालेमबांग. एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है। भारत को आज मुक्केबाजी और हॉकी में पदक की उम्मीद है। हॉकी टीम से स्वर्ण की आशा थी लेकिन वो मलेशिया से सेमीफाइनल में हार गई और आज कांस्य के लिए पाकिस्तान से मुकाबला करेगी। भारत के अमित पंघाल 18वें एशियाई खेलों में शनिवार को मुक्केबाजी के 49 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उज्बेकिस्तान के दुस्तोव हसनबॉय के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। इस एशियाड में वे भारत के इकलौते मुक्केबाज हैं, जो फाइनल तक पहुंचे। ऐसे में उनकी नजर खिताबी मुकाबला जीतने पर होगी। उधर, पुरुष हॉकी का फाइनल खेलने से चूकी भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। DainikBhaskar.com आपको इन खेलों पर LIVE UPDATES दे रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asiai-khel-live-updates-jakarta-palembang-2018-asian-games-day-14-live-5949310.html
0 Comments: