बेटी का सपना पूरा करने पिता ने मां बनकर पाला, 6 साल पहले जिस खेल का नाम तक नहीं सुना था, उसी में बनीं देश का गौरव

18वें एशियाड की 4.7 ओपन लेजर सेलिंग चैंपियनशिप में शुक्रवार को भोपाल की बेटी हर्षिता तोमर ने कांस्य पदक जीत लिया है। वे सेलिंग में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली प्रदेश की पहली और देश की सबसे छोटी महिला सेलर हैं। हर्षिता अभी 16 साल की हैं और दसवीं में पढ़ती हैं, लेकिन इस बार परीक्षा नहीं दे पाईं। वह ओपन कैटेगिरी के बजाए महिला वर्ग में खेलतीं तो सोना जरूर जीततीं, क्योंकि जिस इवेंट में कांस्य जीता है, उसमें 10 लड़कियां और 13 लड़के भी थे। वह 10 लड़कियों को तो मात दे चुकी थीं। इवेंट का स्वर्ण मलेशिया के पुरुष खिलाड़ी कामन शाह और रजत चीन के वांग जियान ने जीता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/to-fulfill-the-dream-of-the-daughter-5949433.html

0 Comments: