विदेश मामलों में ट्रम्प की समझ 5वीं के बच्चे जैसी, अफसर उन्हें झूठा और बेवकूफ कहते हैं- किताब में दावा

अमेरिका के सबसे बड़े स्कैंडल वॉटरगेट का खुलासा करने वाले पत्रकार ने ट्रम्प के व्हाइट हाउस कार्यकाल पर एक किताब लिखी है। इसमें दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस के अधिकारी ट्रम्प के सामने कई अहम और संवेदनशील दस्तावेज पेश ही नहीं करते। किताब में अफसरों के हवाले से लिखा गया है कि कई लोग वहां उन्हें बेवकूफ और झूठा भी कहते हैं। यहां तक की देश के रक्षामंत्री जेम्स मैटिस भी उनकी समझ को पांचवीं क्लास के बच्चे के बराबर बता चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/donald-trump-condemns-bob-woodward-book-fear-trump-in-the-white-house-as-con-5952086.html

0 Comments: