5वां टेस्ट तीसरा दिन: दूसरी पारी में इंग्लैंड 114/2, कुक-रूट की अर्धशतकीय साझेदारी; भारत पर 154 रन की बढ़त

ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 106 रन बना लिए हैं। एलिस्टर कुक 44 और कप्तान जो रूट 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मोइन अली को 20 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। इससे पहले मोहम्मद शमी ने कीटन जेनिंग्स को 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया। इंग्लैंड को 146 रन की बढ़त मिल गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/india-vs-england-5th-test-3d-day-at-oval-london-live-score-news-and-updates-5954606.html

0 Comments: