मानसून : सागर में 24 घंटे में ढाई इंच बारिश; राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने और ऊपरी भाग में चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने से बारिश के आसार हैं। गुरुवार से सुबह से हल्की बदली छाई, इसके बाद 9.30 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। सागर में 24 घंटे में ढाई इंच बारिश हो गई है। इसके साथ ही सागर में 30 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले में 6 इंच ज्यादा है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/rain-2-5952588.html

0 Comments: