प्रतिबंध के बावजूद रूस के साथ मिसाइल डील करेगा भारत, 2+2 वार्ता में देगा अमेरिका को जानकारी

6 सितंबर को होने वाली 2+2 बैठक में भारत और अमेरिका द्विपक्षीय समेत देश-दुनिया से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान रूस के साथ होने वाली एस-400 मिसाइल डील में छूट देने की मांग कर सकता है। बैठक में अमेरिकी मंत्रियों को बताया जाएगा कि मॉस्को पर लगाए गए सैन्य प्रतिबंध से पहले ही भारत 40 हजार करोड़ यह मिसाइल डील पूरी कर चुका था। देश की सुरक्षा नीति के लिए यह डील काफी जरूरी है। ऐसे में उन्हें हथियार खरीदने दिए जाएं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/22-talks-india-to-tell-us-its-decision-to-go-ahead-with-russia-5950305.html

Related Posts:

0 Comments: