
चेक गणराज्य की पूर्व टेनिस स्टार मर्टिना नवरातिलोवा का मानना है कि यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स ने गलती की। हालांकि नवरातिलोवा ने टेनिस में लैंगिंक भेदभाव की बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह सभी खेलों में होता है।जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान उनके कोच ने टिप्स देने के लिए कुछ इशारा किया। इस पर चेयर अंपायर ने एक गेम का जुर्माना लगा दिया। अंपायर कार्लोस रामोस के फैसले के बाद सेरेना ने उन्हें चोर कह दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/navratilova-says-serena-was-wrong-in-her-outburst-at-the-final-5955468.html
0 Comments: