
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व सलाहकार जॉर्ज पापाडोपुलस को शुक्रवार को 14 दिन जेल की सजा सुनाई गई। जांच के दौरान लंदन के एक क्लब में उसकी मौजूदगी मिली थी। इसके बाद उस पर रूस से संभावित मिलीभगत का शक जताया गया। एफबीआई ने पूछताछ की तो उसने झूठ भी बोला।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/ex-trump-campaign-aide-jailed-for-14-days-in-russia-probe-5953740.html
0 Comments: