
मालदीव के माले वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया के पायलट ने गलती से निर्माणाधीन रनवे पर विमान उतार दिया। इससे उसके दो टायर फट गए और वह रनवे पर ही फंस गया। हादसे में विमान में सवार सभी 136 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/air-india-flight-from-kerala-lands-on-wrong-runway-in-maldives-5953544.html
0 Comments: