मालदीव: एयर इंडिया के पायलट ने निर्माणाधीन रनवे पर उतार दिया विमान; दो टायर फटे, सभी 136 यात्री सुरक्षित

मालदीव के माले वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर इंडिया के पायलट ने गलती से निर्माणाधीन रनवे पर विमान उतार दिया। इससे उसके दो टायर फट गए और वह रनवे पर ही फंस गया। हादसे में विमान में सवार सभी 136 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/air-india-flight-from-kerala-lands-on-wrong-runway-in-maldives-5953544.html

0 Comments: