फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए इस साल रोनाल्डो, मौड्रिच और सालाह के बीच मुकाबला, 11 साल बाद मेसी नॉमिनेट नहीं

पुर्तगाल के कप्तान और युवेंतस के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के नॉमिनेट किए गए हैं। उनके अलावा क्रोएशिया को फाइनल तक पहुंचाने वाले लुका मौड्रिच और मिस्र के मोहम्मद सालाह भी इस अवॉर्ड के दावेदार हैं। 11 साल बाद इस अवॉर्ड के लिए लियोनेल मेसी को नामित नहीं किया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/ronaldo-modric-salah-nominated-for-fifa-best-mens-player-of-the-year-5950902.html

0 Comments: