बैंकॉक के एक मॉल ने बनाई 10 मीटर की सुरंग, लोगों को करा रहे थाम लुआंग गुफा के रेस्क्यू का अनुभव

बैंकॉक के सियाम पैरागॉन शॉपिंग मॉल में 10 मीटर लंबी प्लास्टिक की सुरंग बनाई गई है। इससे लोगों को थाम लुआंग गुफा में 17 दिन चले रेस्क्यू का अनुभव कराया जा रहा है। मॉल मैनेजमेंट ने सुरंग की दीवारों पर जूनियर फुटबॉल टीम के सभी 12 बच्चों, उनके कोच समेत रोबोट्स, गोताखोरों और एलन मस्क की तस्वीरें लगाई हैं। साथ ही, खराब मौसम, बारिश का साउंड इफेक्ट भी दिया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/bangkok-mall-create-10-meter-tunnel-to-give-experience-of-thai-cave-rescue-5950752.html

0 Comments: