न्यूयॉर्क के कैनेडी एयरपोर्ट पर एमिरेट्स की दुबई से आई फ्लाइट में 100 यात्री बीमार, प्लेन को अलग रखा गया

दुबई से बुधवार को न्यूयॉर्क के कैनेडी एयरपोर्ट पहुंची एमिरेट्स की फ्लाइट में करीब 10 यात्री बीमार पाए गए। इसके बाद जहाज को अलग जगह खड़ा कर दिया गया। न्यूयॉर्क शहर के मेयर के प्रवक्ता एरिक फिलिप्स ने ट्वीट किया कि रोग नियंत्रण और रोकथाम विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर भेजा गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news/news/emirates-plane-carrying-dozens-of-sick-passengers-lands-at-jfk-airport-5952275.html

Related Posts:

0 Comments: