भारत ए vs दक्षिण अफ्रीका ए: भारतीय पारी 345 रन पर सिमटी, 8 रन बनाने में गिर गए 6 विकेट

हनुमा विहारी (148 रन) के शतक की मदद से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन 345 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जुबैर हम्जा (93) और सारेल एरवी (58) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका ए अभी भारत के स्कोर से 126 रन पीछे है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 322 रन से आगे की थी। उस समय हनुमा 138 रन और केएस भरत 30 रन बनाकर नाबाद थे। स्कोर 4 विकेट पर 337 रन तक पहुंचा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/india-a-vs-south-africa-a-unofficial-test-5936358.html

0 Comments: