
द ग्रेट इंडियन फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल (GIFLIF) 3 से 5 अगस्त के बीच रवींद्र भवन में हो रहा है। तीन दिवसीय GIFLIF के तीसरे दिन रविवार को सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। दैनिक भास्कर के सहयोग से होने वाले इस तीन दिवसीय फेस्ट में फिल्म स्क्रीनिंग, प्ले, फिल्म डिस्कशन, कन्वर्सेशन, बुक डिस्कशन, स्टोरी प्ले, पोएट्री, म्यूजिक कन्सर्ट, स्टोरी टेलिंग जैसे सेशन होंगे। तीसरे दिन सबसे पहले अलीगढ़ फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद हंसल मेहता इस फिल्म पर चर्चा करेंगे। फिल्म मुल्क फिल्म की मेकिंग पर चर्चा करेंगी लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कश्मीरी अलिफ बैंड के साथ गुजरेगी भोपालियों की शाम।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-director-experience-sinha-and-tapi-pannu-5931355.html
0 Comments: