शहर में आज : तीन दिवसीय GIFLIF आज से, सौरभ शुक्ला के प्ले बर्फ से होगी शुरुआत

मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर उनकी कहानी का नाट्य मंचन शुक्रवार को किया जाएगा। कार्यक्रम जिंदगी के रंग कई रे का आयोजन रंगभूमि सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति की ओर से किया जा रहा है। इस त्रिदिवसीय आयोजन में तीन अगस्त को मुंशी प्रेमचंद के अनकहे अफसाने, महानगर की छोटी जिंदगी कहानी का पाठ और सत्र के आखिर में शाम 7 बजे से नमक का दरोगा नाटक का मंचन किया जाएगा। इसका निर्देशन एवं नाट्य रूपांतरण अशोक बुलानी ने किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-the-story-of-munshi-premchand-dramatized-the-conversion-of-salt-5929997.html

0 Comments: