
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में अफसर रहे श्रीप्रेस्टन कुलकर्णी अब चुनाव लड़ेंगे। कुलकर्णी डोनाल्ड ट्रम्प की आव्रजन (इमिग्रेशन) नीतियों से नाराज थे। अफसर रहते हुए वे ट्रम्प की नीतियों का विरोध नहीं पा रहे थे। दिसंबर में नौकरी छोड़ने के बाद कुलकर्णी ने टेक्सास से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वे कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में पहुंचकर नीति निर्माण करना चाहते हैं न कि अफसर बनकर नीतियों को लागू करना।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/indian-american-who-quit-his-job-as-diplomat-to-run-for-us-congress-5933321.html
0 Comments: