
भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में बीते दो दिन से रुक-रुककर हुई हुई कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर थम गया हैं। लेकिन इस बारिश की खास बात ये रही की अधिकतर बारिश जंगल वाले इलाकों में हुई। जंगल में हुई बारिश से बाढ़ के नजारे भी देखने को मिले हैं। श्योपुर जिले में ऐसा ही नजरा देखने मिला। जहां जंगल में हुई बारिश से शहरी क्षेत्र में बाढ़ आ गई। वहीं शिवपुरी के लुकवासा गांव में धऊप निकली थी लेकिन जंगल में हुई बारिश से यहां बाढ़ आ गई। एक शवयात्रा को नदी के बीच से ले जाना पड़ा। वहीं आज जबलपुर में तालाब की पाल टूट जाने से शहर में पानी भर गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/mp-weather-5935121.html
0 Comments: