
मुंबई के डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर एक छात्रा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नीट की परीक्षा देने के बाद से ही छात्रा को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर्स से फोन आने लगे। आरोपी उसे पीजी कोर्स में दाखिले का झांसा दे रहे थे। झांसे में आकर छात्रा ने आरोपियों को चार लाख रुपए दे दिए, लेकिन मांग और बढ़ी तो उसने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपियों ने धमकी देते हुए उसे रकम लौटाने से इनकार कर दिया। महाराष्ट्र पुलिस ने एक अन्य मामले में इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदपुरा पुलिस आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर साथ लाने के लिए मुंबई रवाना हो गई है। गोविंदपुरा क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय छात्रा ने अप्रैल 2018 में मेडिकल में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/to-get-pg-seat-in-mumbais-medical-college-5948059.html
0 Comments: