
साइना नेहवाल 18वें एशियाड में सोमवार को बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू युंग से 17-21, 14-21 से हार गईं। उनके हिस्से में कांस्य पदक आया। साइना ने एशियाड में एकल स्पर्धा में पहली बार पदक जीता है। 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में साइना ने महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। साइना और ताई जू युंग की बीच अब तक 17 मुकाबले हुए। इनमें साइना 5 और युंग 12 जीतने में सफल रहीं। साइना नवंबर 2014 के बाद से युंग के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीत सकी हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/sports-news/news/asian-games-2018-day-9-preview-news-and-update-5945719.html
0 Comments: