धांधली के कारण निरस्त हुई तहसीलदार पदोन्नति परीक्षा, अब सितंबर में फिर होगी, तारीख का ऐलान जल्द

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की परीक्षाओं में बदइंतजामी के कारण कई परीक्षाएं दोबारा करवाना पड़ रही हैं। 16 साल बाद आरआई और पटवारी में से विभागीय परीक्षा के जरिए तहसीलदार चुनने की जो परीक्षा इस बार गड़बड़ियों का शिकार हुई, वह अब सितंबर में पुन: आयोजित होगी। 30 जून को राजधानी के 18 केंद्रों में हुई इस ऑनलाइन परीक्षा में धांधलियों की बहुत शिकायतें आई थीं। इसी बीच आरआई और पटवारी संघ ने भोपाल में परीक्षा केंद्र रखने का विरोध करते हुए संभाग स्तर पर परीक्षा करवाने की मांग की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/peb-exam-5932895.html

0 Comments: