
पदक की प्रबल दावेदार सेलिंग स्कूल भोपाल की सेलर एकता यादव और शैला चार्ल्स क्वालीफाई करने के बावजूद भारतीय एशियाड दल से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह आईओए ने तमिलनाडु की वर्षा गौतम और श्वेता सेरगांवकर की जोड़ी को हरी झंडी दी है। इस फैसले के बाद जकार्ता में एशियाड की तैयारी कर रही शैला-एकता कोच जीएल यादव के साथ भारी मन के साथ देश लौट रही हैं। यह मंंगलवार को भोपाल लौट आएंगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/asian-games-2018-5931800.html
0 Comments: