वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पिनशिप: सिंधु लगातार दूसरे साल फाइनल हारीं, स्पेन की कैरोलिना मारिन बनीं चैम्पियन

नानजिंग (चीन). वर्ल्ड नंबर 8 और स्पेन की कैरोलिना मारिन रविवार को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियन बनीं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की शटलर भारत की पीवी सिंधु को सीधे सेटों 21-19, 21-10 से हराया। मारिन और सिंधु के बीच अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 7 में मारिन और 6 में सिंधु जीती हैं। इस साल मारिन के खिलाफ सिंधु की यह पहली हार है। जून 2018 में मलेशिया ओपन में सिंधु ने मारिन को 22-20, 21-19 से हराया था। रियो ओलिंपिक के फाइनल में भी सिंधु को मारिन ने ही हराया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/world-badminton-championship-pv-sindhu-loses-in-final-carolina-marin-won-gold-medal-5931723.html

0 Comments: