
मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की बेटी की अस्मत बचा ली। घटनाक्रम के अनुसार बड़ा करीला निवासी एक 14 साल की लड़की अपने घर के बाहर भूसा लेने के लिए आई थी। तभी बाहर बैठे दो आराेपियों ने उसे दबोच लिया। वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए। लेकिन तभी वहां इस लड़की के घर में पला कुत्ता मोती आ गया। कुत्ते ने तत्काल मुंह दबाने वाले आरोपी के पैर में काट लिया। जैसे ही उसने काटा तो आरोपी की किशोरी के मुंह से पकड़ ढीली हो गई और उसने चीख-पुकार मचा दी। शोर सुनकर परिजन पहुंच गए और आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/sagar-news-5941259.html
0 Comments: