
राजधानी के यादगार ए शाहजहानी पार्क इलाके में चार घोड़े ग्लेंडर से संक्रिमत पाए गए हैं। नगर निगम के अमले चारों घोड़ों को कांजी हॉउस भेज दिया है। अगली कार्रवाई वेटनरी के डॉक्टरों द्वारा की जाएगी। भोपाल में ग्लेंडर वायरस का पहला मामला इसी साल मई में सामने आया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/glanders-viruses-latest-news-in-bhopal-5932208.html
0 Comments: