नीदरलैंड में जल्द शुरू होगा दुनिया का पहला समुद्र में तैरता डेयरी फार्म, रोबोट निकालेंगे गायों का दूध

नीदरलैंड के रोटरडम में इस साल दुनिया का पहला तैरता डेयरी फार्म शुरू होगा। शहर में दूध की आपूर्ति को पूरा करने के मकसद से डच प्रॉपर्टी कंपनी बेलाडोन इसे तैयार कर रही है। फार्म में अच्छी नस्ल की 40 गायें रखी जाएंगी और रोबोट इनका दूध निकालेंगे। फार्म शहर के पास ही स्थित होगा। इससे उपभोक्ताओं तक चीजें पहुंचने में आसानी होगी। ट्रांसपोर्टेशन खर्च की बचत के साथ पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/indian-national-news-in-hindi/news/worlds-first-offshore-dairy-farm-opens-in-the-port-of-rotterdam-this-year-5939878.html

Related Posts:

0 Comments: