
भाई-बहनों के अटूट स्नेह का पविज्ञ रक्षाबंधन पर्व खुशियों के साथ मनाया जा रहा है। बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की। इस बार रक्षाबंधन पर अशुभ भद्रा योग नहीं रहने के कारण लोगों को राखी बंधवाने के लिए काफी समय मिला है। सर्वार्थ सिद्धि, गजकेसरी व रवि योग इस दिन की शुभता में वृद्धिकारक बने हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम को सीएम हाउस में राखी बंधवाएंगे। उन्होंने पूरे प्रदेश की बहनों को भी राखी भेजकर उनके लिए खुशी और समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के अटूट स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को शुभकामनाएं। बेटी ईश्वर का वरदान हैं, तो बहन आशीर्वाद प्रदान करने वाली शक्ति स्वरूपा। आइये, बहन-बेटी की रक्षा और उनकी तरक्की का संकल्प लें।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/chief-minister-said-sister-blessing-power-5945533.html
0 Comments: