बॉबी डार्लिंग को धोखाधड़ी मामले में मिली जमानत, पति ने लगाए हैं प्रताड़ना के आरोप

पारखी शर्मा उर्फ बॉबी डार्लिंग और उसके भाई रूपेश को अदालत ने धोखाधड़ी मामले में जमानत पर छोड़ने के आदेश दिए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति डोंगरे की अदालत में शनिवार को बॉबी डार्लिंग के पति रमणीक शर्मा ने जमानत पर आपत्ति पेश करते हुए कहा कि उसे निरंतर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही बाबी और उसके भाई ने 31 लाख रुपए से अधिक की राशि भी हड़प ली है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/boby-darling-5936460.html

0 Comments: